
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिले के पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा व मेरा परिवार भाजपा परिवार का स्टीकर लगाकर फिर से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने निवास स्थान राजेन्द्र नगर बिलासपुर में भाजपा का झंडा लगाकर इस अभियान की शुरूवात की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के इस अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को भी भाजपा की रीति-नीति सिद्धांतो से अवगत कराकर इस अभियान में आमजनों की भी सहभागिता आवश्यक है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने भी अपने निवास में भाजपा का झंडा लगाया और कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार का सदस्य हूँ जो सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ देश और यहाँ की जनता की प्रगति के लिए समर्पित है आप भी अपने घर में भाजपा का ध्वज लगाकर इस अभियान से जुड़ें और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत ने अपने विद्यानगर निवास में झंडा लगाया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महापौर किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, सतीश गुप्ता, धीरेन्द्र केशरवानी, सुब्रत दत्ता, गोपी ठारवानी, रवि कुमार, विनोद सोनी, उमेश यादव, युसूफरजा बरकाती, मनीष अग्रवाल, उदय मजूमदार, जयश्री चौकसे, आनंद दुबे, केतन सिंह, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, अमित तिवारी, लाला भाभा, श्याम साहू, शैलेन्द्र यादव, राजेश पाण्डेय, विभा गौरहा, जगदीश साव, चंदना गोस्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।