
दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में आग लग गई जिसमें करीब नौ लोगों की मौत हो गई है मंगलवार तडक़े भीषण आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 9 लोगों की मौत हो गई है सूचना मिलते ही मौके पर दमकल और बचाव दल पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, अग्निशमन विभाग के अनुसार होटल से सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है लेकिन अभी भी उसमें तीन लोगों की फंसने की सूचना है जिन्हे सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है /
विभाग के डिप्टी चीफ ने बताया कि होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार की सुबह अचानक से आग लग गई जिसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वैसे प्रशासन द्वार सूचना मिलते ही 26 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया फिलहाल आग बुझा दी गई है और शवों को बाहर लाया जा रहा है, अभी भी घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है /
खबरों की अनुसार होटल में 40 कमरे हैं, जिसमें केरल से आए एक ही परिवार के 7 लोगों को बचाया गया है, जबकि तीन के अभी भी फंसे होने की सूचना है जिसपर प्रशासन उन्हे निकालने की कोशिश कर रहे है आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है अग्निशमन विभाग के अनुसार मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और सात पुरुष शामिल हैं आग सुबह करीब 5 बजे लगी, आग लगते ही लोगों में अफरा.तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई पर सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया /
source-sm