
बिलासपुर | आरपीएफ की तत्परता ने दो महिला यात्रियों के स्टेशन में छूटा समान वापस मिल गया। दो यात्रियों ने अलग-अलग स्टेशनों पर अपने बैग ही छोड़ दिए। इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन छूटने के बाद संबंधित स्टेशनों के आरपीएफ को दी, जिससे आरपीएफ ने छूटा सामान बरामद कर उन्हें वापस कर दिया। 9 फरवरी को ने रूबी पटेल नामक एक महिला यात्री अपना बैग शहडोल स्टेशन के केंटीन के सामने रखी थी । शहडोल स्टेशन में ट्रेन में चढ़ते समय सामान अधिक होने के कारण उन्हें बैग याद नहीं रहा और वह बिलासपुर पहुंच गई । बिलासपुर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा की एक बैग कम है। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल आरपीएफ को दी। इसकी जानकारी शहडोल आरपीएफ को दी गई। जिन्होंने स्टेशन से बैग बरामद कर महिलायात्री का पति प्रेमलाल पटेल को वापस दिया।
वहीं दूसरी घटना रायगढ़ स्टेशन की है। जहां 10 फरवरी को जशपुर जिले के भुसलीटोली की रहने वाली महिलायात्री आशा कुजुर ट्रेन में चढ़ते समय अपना बैग रायगढ़ स्टेशन में ही भूल गयी । वह रायगढ़ से नागपुर जा रही थी। ऐसे में उनहोंने इसकी सूचना रायगढ़ आरपीएफ को दी। जिस पर रायगढ़ आरपीएफ ने बैग हासिल कर महिला यात्री को वापस लौटाया।