‘हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर” अभियान के पहले दिन कर्मचारियों के वेतन काटने का कमिश्नर ने दिया निर्देश

बिलासपुर/ सोमवार को ”हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर” अभियान का पहला दिन था। पहले ही दिन 136 कर्मचारी नदारद रहे जिसके बाद कमिश्नर पाण्डेय नाराजगी जताते हुए और उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभियान के पहले दिन कमिश्नर पाण्डेय ने सुबह साढ़े सात बजे से निरीक्षण शुरु किया और सफाई का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र के नालियों की सफाई नहीं होने पर कमिश्नर पाण्डेय ने नाराजगी जताई और तत्काल नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोलबाजार का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह मच्छर पनपने की शिकायत की जिसके बाद कमिश्नर पाण्डेय सभी वार्डों में फागिंग करने और हर रोज फागिंग करने व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।