
बिलासपुर /कोटा के गोकलपुर में लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को गोकलपुर निवासी ओम प्रकाश मेरसा के घर में घुसकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने घर में रखे सोना-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर लिया था। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना को दिनदहाड़े, बिना किसी खौफ के अंजाम दिया गया।
गांव के ही युवक थे शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच में घटना के तार गांव के ही दो युवकों से जुड़ा जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उनके पास से पुलिस ने लूटी हुई जेवरों को जब्त कर लिया और उन्हें बिलासपुर के किशोर न्याय बोर्ड में भेज दिया गया।