
बिलासपुर। सोमवार को जिले के सभी थानों में जमा और बरामद किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने का आदेश दिया है। पुलिस रेंज प्रमुख और पुलिस कप्तान के आदेश पर जिले के विभिन्न थानों में जमा गांजे का नष्टीकरण 21 फरवरी को किया जाएगा।
962 किलो गांजा जब्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिलासपुर जिले के थानों में कार्रवाई के बाद 962 किलो गांजा जब्त हुई जिसे इसी महीने के 21 तारीख को नष्ट किया जाएगा। जिले के विभिन्न थानों में जब्त गांजा नष्टीकरण कार्रवाई के लिए समिति ने हरी झण्डी भी दिखा दी है।