बिलासपुर /सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकंडा पुलिस ने भालू की खाल, नाखून और दांत को बरामद किया है। दरअसल पुलिस एक मुखबिर के द्वारा इसकी सूचना मिली जिसके बाद कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश पर दोनों आरोपियों को अशोकनगर स्थित पानी टंकी के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने वारादात में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बरामद सामान की कीमत करीब 4 लाख रूपए अधिक हैं।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आशुतोष उपाध्याय और आकाश पटेल बताया। दोनों सरकंडा में रहकर सिद्धि विनायक कॉलेज में बी.फार्मेसी की पढ़ाई करते हैं। गौरतलब है कि एक बार आशुतोष उपाध्याय सूरजपुर स्थित आकाश पटेल के घर चंदोरा गांव गया। यही पर आकाश पटले के घर में काम करने वाले शिवसागर और रविन्द्र कुमार से हुई। आशुतोष और आकाश पटेल ने दोनों से कहा कि भालू की खाल और नाखून काम का होता है। महंगी कीमत में बिकता है। यदि प्रबंध कर सको तो करो। इसके बाद दोनों बिलासपुर आ गए।