बिलासपुर।सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक मामूली सी बात पर विवाद हो गया। दरअसल लाल देहात पारा में रहने वाले नजर लाल व्यापार विहार में मजदूरी का करता है। रविवार को लाल अपनी पगार लेने व्यापार विहार जा रहा था कि रास्ते में नयापारा संतोषी मंदिर के पीछे उसने देखा कि उसके भांजे कृष्णा यादव को छोटू यादव और उसका साथी गाली दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। लाल बीच-बचाव करने के लिए तुरंत ही अपने भांजे के पास गया और दोनों युवकों से पूछा कि मारपीट क्यों कर रहे हो। यह सुनते ही दोनों युवकों का पारा और गरम हो गया जिसके दोनों ने जान से मारने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं छोटू यादव ने हाथ में रखे बेस बॉल बैट से लाल पर हमला किया जिससे पीड़ित के गाल पर चोट आयी और उसका दांत टूट गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाल ने थाने में घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज रा ली है और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
