
बिलासपुर /गुरुवार को मदनपुर के सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच विरेंद्र साहू पर कई घोटाले करने का आरोप है जिसमें बताया गया है कि इसकी शिकायत करने के बाद जिला पंचायत द्वारा जांच करने की जिम्मेदारी कार्यालय उपसंचालक पंचायत को दी गई थी जिससे साफ हुआ कि सरपंच को बचाने के लिए सरकारी कार्यों में खुलेआम लापरवाही बरती गई है सरकारी राशि दुरुपयोग कर घोटाला हुआ।
सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
जांच कमेटी ने पाया कि सरपंच की खुद की निजी संस्था निधी कंस्ट्रंक्शन को टीन नंबर के बिना ही संचालित किया जा रहा है। यह मेटेरियल सप्लायर है लेकिन इन्हें मेटेरियल के साथ ही अन्य कार्यों के लिए राशि का भुगतान किया गया है, जो संदेह के घेरे में है। इसी तरह के कई मामले हैं जहां जांच कमेटी ने गड़बड़ी पायी है। ज्ञापन के जरिेए ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, इससे पहले सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने में उच्च अधिकारियों ने लापरवाही बरती है।