बिलासपुर /तिफरा ओव्हर ब्रिज में हो रहे लगातार जाम को लेकर आज युवक कांग्रेस ने रेल्वे जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन को ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग में तिफरा रेल समपार फाटक खोलने की मांग की।
युवक कांग्रेस ने जीएम को बताया कि तिफरा मार्ग में बढ़ती वाहनों की संख्या से रोज जाम लग रहा है। रायपुर मार्ग में हाईकार्ट, तिफरा, सिरगिट्टी औद्योगिक प्रतिष्ठान, हाईटेक बस स्टेण्ड, सब्जी-फल मण्डी, डीपीएस स्कूल एवं एलसीआईटी, इंजीयरिंग कालेज का हवाला देते हुए युकां ने जनहित में जीएम से तिफरा फाटक खोलने की मांग रखी।
युकां के प्रदेश सचिव जावेद मेमन ने रायपुर मार्ग में बढ़ते यातायात का दबाव, वाहनों की बढ़ती संख्या तथा तिफरा रेल्वे ओव्हर ब्रिज सकरा होने का हवाला देते हुए जीएम से आग्रह किया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई फ्लाई ओव्हर ब्रिज प्रारंभ नहीं होता तब तक अस्थायी रूप से कटनी रेल मार्ग में तिफरा समपार फाटक को जनता की सुविधा के लिए खोल दिया जाये।
युवक कांग्रेस के जावेद मेमन, आशीष गोयल, शिवा नायडू ने कहा कि पिछले 4 साल पहले सिरगिट्टी रेल फाटक में हादसे के बाद जोन के अधिकारियों ने सभी समपार रेल फाटक बंद कर दिये थे। तिफरा समपार फाटक बंद होने से हर दिन महाराणा प्रताप चैक से लेकर सिरगिट्टी तक जाम की स्थिति बनी रहती है। रायपुर मार्ग में हाईकोर्ट की स्थापना के बाद हाईटेक बस स्टेण्ड एवं फल-सब्जी मंण्डी का विस्तार होने के बाद तिफरा मार्ग में यातायात का दबाव बढा है हर दिन तिफरा ओव्हर ब्रिज में जाम लगा रहता है।
रेल्वे जीएम सोईन ने नेताओं से औपचारिक मुलाकात में भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को दिल्ली के आला अफसरों तक पहुचायेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जावेद मेमन, आशीष गोयल, शिवा नायडू, गोपाल दुबे, विनय वैद्ये, दिनेश चंदानी, वकार खान, विक्की, बब्बर मेमन, शुभम गेडाम, आबीद अली समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।