
बिलासपुर: गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की 14 आगामी कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा संसद को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए 13 फरवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए महापौर किशोर राय ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझाने के लिए और संसद की कार्यवाही को युवा वर्ग को बताने के लिए युवा मोर्चा की यह बहुत ही अच्छी पहल है और हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। बैठक में मौजूद पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस युवा संसद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को युवाओं के बीच पहुंचकर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में जूट जाना है। वहीं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की जानकारी दी।