बिलासपुर । बिलासपुर -लोरमी मेन रोड पर तखतपुर के ग्राम खपरी के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार को हाइवा ने रौंद दिया। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती किया गया है। परिवार के सदस्य बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे।
बीती रात को लोरमी निवासी इंजीनियर राजीव कुमार पटेल पत्नी और बेटे के साथ कार से बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे।। देर रात वह खपरी पहुंचे।
बाईपास पर सड़क किनारे कार खड़ी कर सभी लोग कुछ देर के लिए रुके हुए थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने कार को रौंद दिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आरोपी चालक हाइवा छोड़कर भाग गया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को कार से बाहर निकाला और सिम्स पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने इंजीनियर की पत्नी रचना पटेल को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में कार चालक , इंजीनियर और उसका बेटा घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में घायल इंजीनियर की शिकायत पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।