बिलासपुर। हाल ही में फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया। लेकिन सर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इससे संतुष्ट नहीं है। आज क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ नाम बदलना काफी नहीं है। फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगे।
ये सारा विवाद रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के प्रेम प्रसंग को लेकर है।क्षत्रिय महासभा का आरोप है कि फिल्म में मेकर्स ने पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की लव स्टोरी दिखाई है। जो कि गलत है। भंसाली इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।