
बिलासपुर /रविवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233सी द्वारा लायंस रीजन कांफ्रेंस ”आरोह” का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नरेंद्र जैन आए थे। कार्यक्रम में लायन मनजीत अरोरा को लायन ऑफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लायन मनजीत अरोरा निर्धन मानवसेवा हेतु लायन ऑफ रीजन से 7 बार, लायन ऑफ डिस्ट्रिक्ट से बार, लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा 11 बार और इटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा पहले भी सम्मानित किया गया। वहीं लायंस क्लब बिलासपुर को सेवा गतिविधियों में बल्ड डोनेशन कैम्प, ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य शिविर के लिए सम्मानित किया गया।