
बिलासपुर । कलेक्टर डॉ.संजय अलंग एवं एसपी अभिषेक मीणा ने आज सुबह शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग और निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को महाराणा प्रताप चौक में यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
डॉ.अलंग ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आम नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से महाराणा प्रताप चौक रेल्वे क्रॉसिंग पर अण्डरब्रिज बनाने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। जिससे रिंग रोड से आने वाला ट्रैफिक का दबाव महाराणा प्रताप चौक पर कम हो सके। अधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड, मल्टीपरपज स्कूल, सिटी कोतवाली, पशु चिकित्सालय एवं शास्त्री मैदान में उपलब्ध स्थान में मल्टी लेवल पार्किंग के लिये जगह देखी। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को स्थान चयन कर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग को ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिये जल्द ही उचित स्थान तय कर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिलासपुर श्री देवेन्द्र पटेल, निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता नगर निगम पी.के.पंचायती उपस्थित रहे।