
बिलासपुर/ विकास कश्यप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल के वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार आज ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर मंडल में चल रहे कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
विकास कश्यप भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 2010 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व श्री कश्यप वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक- । । के पद पर कार्यरत थे। श्री कश्यप को रायपुर मंडल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहरा अनुभव प्राप्त है।