
बिलासपुर /आभूषणों की दुनिया का एक बड़ा नाम अनोपचन्द तिलोकचन्द है. मध्यप्रदेश, विदर्भ के बाद, अब छत्तीसगढ़ में, बिलासपुर में अपनी तीसरी भव्य शो रूम का उद्घाटन करने जा रहे है जो कि नगर के मुख्य मार्ग पर, लिंक रोड, सी.एम.डी. महाविद्यालय के पास एवं पुराने दीप हॉटल के स्थान पर स्थित होगा. अनोपचन्द तिलोकचन्द ज्वेलर्स के संचालक तिलोकचन्द बरड़िया, शांतिलाल बरड़िया एवं अशोक बरड़िया है. अनोपचन्द तिलोकचन्द ज्वेलर्स के निदेशक तिलोकचन्द बरड़िया ने बताया कि उत्कृष्ट धातुओं के मूल्यों में वर्तमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, गिरावट की स्थिति का लाभ उपभोक्ताओं को अवश्य लेना चाहिए, उपभोक्ताओं पसंदानुसार एवं बजट मे आकर्षक आभूषण उपलब्ध है. निकेश बरड़िया ने बताया कि उनके नये शोरुम मे सभी प्रकार के आभूषण, सभी के लिए उपलब्ध है, हीरे एवं बूटिक विशेष का आकर्षक होगा, नये एवं विशेष कलाकृतियों के आभूषणों की संग्रह भी उपलब्ध कराई जायेगी. कुल मिला कर बिलासपुर की जनता को अब आभूषणों के लिए कही अन्य नही जाना होगा, समस्त प्रकार यहाँ उपलब्ध होंगे.