बिलासपुर/ खेलों इंडिया योजनान्तर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस अवसर पर कलेक्टर पी. दयानंद ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिले के 7 ब्लाॅक के पौने चार सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 गु्रप में पांच खेल कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, तीरंदाजी और बाॅलीबाॅल का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि खेलों से हमें सकारात्मक उर्जा मिलती है। जो खेल में आगे रहते हैं, वे जीवन में कभी हार नहीं मानते है। विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी विलक्षण प्रतिभा के धनी है। लगातार अभ्यास से खेल में कौशल आता है। दयानंद ने सभी बच्चों से गांव लौटकर स्वच्छता का संदेश देने की अपील की और कहा कि आप सब मिलकर ही देश को स्वच्छ बना सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए. एक्का ने सभी का आभार व्यक्त किया।