
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सकरी थाना पुलिस ने उस्लापुर क्षेत्र से 11 लोगों को जुआ खेलते काबू किया। आरोपियों के पास से 45 हजार 230 रुपये की जुआ राशि बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ सकरी थाने में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सकरी थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उस्लापुर क्षेत्र के आनंद नगर में दबिश दी। इस दौरान 11 =व्यक्ति ताश से जुआ खेलते मिले। पुलिस ने 11 को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान 27 खोली विकास नगर निवासी महेन्द्र देवांगन , अनुराग शुक्ला , आकाश गुप्ता , शुभम विहार निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत , जीतेन्द्र मिश्रा , तखतपुर निवासी श्याम सुंदर निर्मलकर , सिंधी कॉलोनी निवासी धरमदास माखीजा , जरहाभाठा निवासी आकीब जावेद , नया बस स्टैण्ड निवासी अमित सिंह , चकरभाठा ( नयापारा ) निवासी दिग्विजय सिंह , उस्लापुर ( आनंद नगर )शैलेन्द्र सिंह के रुप में हुई है।