
बिलासपुर| जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बृजेश साहू ने आज एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये जानकारी दी कि, कल, रविवार को, पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी होंगे. सम्मेलन का मुख्य विषय 45 दिनों तक चली छत्तीसगढ़िया यात्रा से संबंधित होगा, कार्यकर्त्ताओं द्वारा लगातार 45 दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ की यात्रा की गई, जिसमे जनता के कई समस्यायों का खुलासा हुआ, जिनसे कार्यकर्त्ताओं द्वारा पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराया जायेगा एवं इससे संम्बंधित प्रश्न भी रखे जायेंगे. सम्मेलन मे पार्टी सुप्रीमो कार्यकर्त्ताओं सम्बोधित कर उनका मार्गदर्शन करेंगे.
टिकट वितरण एवं बिलासपुर विधानसभा से चुनाव के विषय में उन्होंने माना कि पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा और अगर पार्टी उनको बिलासपुर से चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी देती है तो वे जरूर इस ज़िम्मेदारी को निभायेंगे. आगे कहा कि वर्तमान राजनितिक परिस्थितियां बिलासपुर की जनता को छल रही है, चुनाव पूर्व, विकास के नाम पर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य किए जाते है जो चुनाव के कुछ माह पश्चात ज़र्जर हो ज़ाते है.
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुये कहा कि चुनाव आयोग मांग करेंगे कि वोटरों को आधार कार्ड से ज़ोडा जाए और वोटरों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए ताकि फर्जी और बोगस वोटों को नियंत्रित करा जा सके.
भाजपा -कांग्रेस के बीच क्या स्थिति होगी ?यह आंकलन राजनीतिक पंडित लगा रहे हैं। यहां पर बता दे कि जोगी ने जिस प्रकार हाईकोर्ट को अपना शपथ पत्र सौंपा है कि उनकी सरकार से सामान्य आदमी भी हिसाब मांग सकता है मायने रखता है। अपनी पार्टी को जनता के बीच जाकर अपनी शारीरिक बल से मन से पार्टी को जनता का समर्थन दिलाने प्रयासरत है ऐसे में उनके पार्टी में टिकट मांगने वालों की लम्बी लिस्ट हो गई है और इसमें प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बृजेश साहू भी हैं। सूत्रों की माने तो यदि जोगी ने साहू को प्रदेश में कहीं से भी टिकट नहीं दिया तो वह पार्टी छोड़ सकते हैं ।