
बिलासपुर /जय श्रीराम के उद्घोष के साथ नगर के हृदय स्थल से श्रीराम कथा का पुण्य प्रकाश श्रीश्री विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से समस्त नगर में प्रवाहित होगा.
रामकथा आयोजन समिति के तत्वाधान में एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल के मार्ग दर्शन में, श्रीराम कथा वाचन् का आयोजन, लालबहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर में, प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक, 28 जन. से प्रारम्भ होगा जो कि निर्बाध 4 फर. तक चलेगा.
श्रीराम कथा प्रारम्भ दिवस के पूर्व अर्थात 27 जन. को प्रात: 8:30 से भव्य कलश यात्रा, श्रीराम मन्दिर, तिलक नगर से प्रारम्भ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से संचलन करते हुये श्रीराम कथा प्रांगण तक पहुँच कर समाप्त होगा. राम कथा आयोजन समिति द्वारा समस्त माताओं एवं बहनों से आग्रह किया गया है कि यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होवें तथा यात्रा की समरूपता के लिए पीले एवं लाल वस्त्र धारण करें. कलश यात्रा में नयनाभिराम झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लोकनृत्यों आदि का समावेश भी किये जायेंगे.
रामकथा आयोजन समिति के मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि कथा स्थल के सजावट हेतु विशेषरुप से कारीगारों को जयपुर एवं कोलकाता से बुलाया गया है एवं कलश सजावट के लिए ओडिशा से कलाकारों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं कार्यकर्ता पूरी लगन से कार्यक्रम की तैयारी मे जुटे हुये है और सम्मानीय नागरिकों से अपील किया कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हो श्रीराम कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करें.