बिलासपुर। कोटा -रतनपुर मार्ग के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने आज बीच सड़क में प्रदर्शन किया । मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कोटा -रतनपुर मार्ग के पास सुबह से लेकर शाम तक धरना दे कर रोष जताया।
किसान जो पूरे देश के लिए अनाज पैदा करते हैं, वहीं एडीबी के अधिकारी किसानों को केवल आश्वासन दे रहें हैं । पहले तो उनकी जमीनें अधिग्रहण कर ली, ऊपर से मुआवजा राशि तक जारी नहीं की जा रही है। जिससे त्रस्त होकर किसानों ने आज धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने माँग की है कि उन्हें मुआवजा राशि अदा की जाए।
मिली जानकारी के अनुसार एडीबी विभाग द्वारा कोटा से रतनपुर तक 106 करोड़ की सड़क बनाई जा रही है जिसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहण के बावजूद ज़मीनों की अधिग्रहित राशि जारी नहीं की गई है। जिस कारण आज किसान सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो गए हैं। किसानों ने बताया कि विभाग ने उक्त गाँवों के किसानों की जमीनें अधिग्रहण का नोटिस जारी किया था।
मुआवजे के तौर पर अधिग्रहित राशि देने को कहा गया था। किसानों की जमीन की कीमत सरकार द्वारा आंकी गई थी। लेकिन विभाग मुआवजा राशि अदा करने में टाल-मटोल कर रही है।विभाग के आला अधिकारियों ने मुलाकात कर किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया।