बिलासपुर। आज कलेक्ट्रेट में पहुंचकर छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक /यांत्रिकी कर्मचारी संघ द्वारा प्रधानमंत्री निज सचिव ,राज्य्पाल तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इसमें बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी शामिल थे।
शासकीय वाहन संघ के बैनर तले चले इस प्रदर्शन में चालकों को केंद्र के वाहन चालकों वेतन देने तथा बीमा करवाये जाने ,वाहन चालकों के स्वीकृत पदों को भरने तथा नियमितीकरण करने पर जोर दिया। तथा शासकीय उच्चाधिकारियों द्वारा शासकीय वाहन के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने सहित अन्य मांगों से शासन का ध्यान खींचा और शीघ्र ही अपनी मांगों पर विचार करने का आव्हान शासन के अधिकारीयों से किया है।
केंद्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ड्राईवर फैडरेशन 2 फरवरी को शांति मार्च का आयोजन करेगी। जिसमें राज्यों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होकर प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपेगी।
शासकीय वाहन संघ के जिलाध्यक्ष शिवानंद झा ने अपनी आवेदन पत्र में बताया कि राज्य शासन शासकीय वाहन कर्मचारियों के मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करें अन्यथा तीव्र आंदोलन ,प्रदर्शन जारी रहने की बात कही है।