बिलासपुर। लालपुर अमलीडीह गांव में मधुमक्खियों के काटने से महिला की मौत हो गई।
बीते बुधवार शाम अमलीडीह गांव निवासी मेलन बाई (50 ) पत्नी मुलीद खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान तेज हवा चलने से पेड़ से मधुमक्खियों का छत्ता महिला के ऊपर आ गिरा। मधुमक्खियों ने मेलन बाई को बुरी तरह काट डाला। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत में धुंआ लगाया। तब तक महिला बेहोश हो चुकी थी। महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया। मगर सिम्स में ईलाज के दौरान आज मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही कर रही है।