
बिलासपुर। जिला कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्मदिन समर्थकों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुबह से उनके घर पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर त्रिलोक को शुभकामनाएं दी। समर्थकों द्वारा जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा सेन समाज ने वृद्ध आश्रम में फल का वितरण किया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रवेश पटवा के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में 100 किलो का लड्डू चढ़ाया गया।
कांग्रेस पार्टी के राहुल, गणेश वर्मा, मंगल बाजपायी, शुभम श्रीवास्तव, राकेश चौहान, सुनील यादव ने जिला चिकित्सालय में फल और मिठाईयां बांटी। दीनदयाल कॉलोनी, अशोकनगर, दयालबंद, मंगला, उसलापुर छोटी कोनी देवनगर, बिरकोना, सेंदरी, सेमरताल, पौसरा, खैरा-लगरा, चिल्हाटी, सरकंडा, खमतराई आदि स्थानों पर समर्थकों के साथ केक काटकर त्रिलोक ने जन्मदिन मनाया। इस मौके पर त्रिलोक के सुखद जीवन की कामना के लिए कई जगह धार्मिक आयोजन भी हुए।
इस दौरान नवल शर्मा, संजय मिश्रा, डीपी तिवारी, मनोज श्रीवास, प्रवेश पटवा, मंगल बाजपाई, गणेश वर्मा, केवल श्रीवास, राहुल गोरख, राजेश सिंह गौड़, कौशल श्रीवास्तव, रिंकू छाबड़ा, फिरोज खान, केशव गोरख, रामेश्वर केसरी, पवन सिंह, दादू लश्कर, कांता वर्मा, कृष्णा श्रीवास, शुभम श्रीवास, लक्ष्मण शिवा, मनीष पाटनवार, राकेश चौहान, सुनील यादव, मोहसीन खान, हर्ष यादव, वासु पांडे, प्रशांत तिवारी ,चिंटू यादव, शिव शंकर साहू, दिलीप साहू, अफजल खान, पिंकू यादव, टीकम सिंह, सोनू यादव, राजेश यादव, राम लखन जयसवाल, राधेश्याम तंबोली, भागवत जवाई, प्रदीप श्रीवास, जतिन धीवर, मोंटी मिश्रा आदि मौजूद थे।