
बिलासपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लापता हुए हैं। नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
16 दिसंबर को थाना सिरगिट्टी में 15 वर्षीय बालिका के लापता होने की रिपोर्ट बालिका की माँ ने दर्ज कराई है। बालिका के माँ ने बताया कि 16 दिसंबर की सुबह 10 :30 बजे बालिका घर से घूमने निकली थी। जो कि शाम तक वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। दूसरी घटना थाना सिविल लाइन में 8 वर्षीय बालक के लापता होने की रिपोर्ट उसकी मां ने दर्ज कराई है। बालक की मां ने बताया की 16 दिसंबर को वह शाम चार पांच बजे घर से खलने जा रहा हूं कहकर निकला और नहीं लौटा।
मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।