
बिलासपुर /जमीन दिलाने के नाम पर कोरबा जिले के कुसमुंडा निवासी के साथ की गई धोखाधड़ी के एक मामले में आज पुलिस महानिरीक्षक रेंज से शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर मकान के लिए जमीन दिलाने के नाम पर ४ लाख रुपये की ठगी का आरोप है।
विकास नगर कुसमुंडा जिला कोरबा निवासी किसानु घटक ने आईजी बिलासपुर को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया की वो एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत है। दो साल पहले यानी जून २०१६ में उसकी मुलाकात अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी जयकांत बैरागी से हुई। उसने रियाल स्टेट का काम और अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रसपाल सींग से मुलाक़ात करवाकर रामा लाइफ सिटी में कुछ प्लाट दिखाए, चूँकि दिखाए गए प्लाट की कीमत १२ लाख रुपये थी इस कारण घर बनाने का ख्वाब देखना बंद कर दिया। अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रसपाल सींग ने तरह-तरह का प्रलोभन देकर जमीन खरीदने फिर होम लोन के जरिये मकान बनवाकर देने का ख्वाब दिखाया। मकान का सपना पूरा हो इस लालच में फंसकर जून २०१६ में पर्सनल लोन लेकर ४ लाख रूपये रसपाल सींग और उसके साथी सरदूल सींग के खाते में ट्रांसफर कर दी। तीन महीने में रजिस्ट्री का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले बाद में अपनी बात से मुकर गए चूँकि इस मामले में पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रसपाल सींग को गिरफ्तार किया और अदालती आदेश पर वो जेल में है। इस मामले में उसका दूसरा साथी सरदूल सिंग अब भी खुली हवा में सांस ले रहा है।
शिकायत के जरिये पीड़ित पक्ष ने पुलिस के आला अफसर से गुहार लगाई है की अर्शदीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड का कामकाज देख रहे सरदूल सिंग के खिलाफ भी धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया जाए साथ ही झांसा देकर ऐंठी गई रकम लौटाई जाये।