बिलासपुर।पंजाब नेशनल बैंक, दयालबन्द शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ललित अग्रवाल ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुये जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक स्वच्छ भारत अभियान के प्रति अपनी सामाजिक दायित्वों के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस ओर आधिकारिक रुप से बैंक द्वारा आज से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया जा रहा है, अत: प्रात: ही कार्य दिवस के प्रारम्भ में ही बैंक के समस्त कर्मचारीगण, अधिकारीगण एवं बैंक के सम्माननीय ग्राहकगण आदि एकत्रित हो कर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंम्भ निम्नलिखित शपथ के साथ किया…
स्वच्छ भारत प्रतिज्ञा
*“मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं सफाई के प्रति वचनबद्ध रहूँगा तथा इस हेतु प्रर्याप्त समय दूंगा | मैं स्वेच्छिक रूप से प्रति वर्ष 100 घंटे यानि कि 2 घंटे प्रति सप्ताह सफाई के लिये कार्य करूँगा | मैं न तो कूड़ा फैलाऊंगा न दूसरों को कूड़ा फ़ैलाने दूँगा | मैं अपने स्वयं, परिवार, मेरे इर्दगिर्द, मेरे गाँव व मेरे कार्यस्थल में स्वच्छता हेतु इच्छा जागृत करूँगा | मैं दृढ विश्वास के साथ स्वच्छ भारत अभियान के सन्देश को गांवों और शहरों में प्रसारित करूँगा | मैं 100 अन्यों को यह प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित करूँगा। मुझे भरोसा है कि सफाई की और बढाया गया हर कदम मेरे देश को स्वच्छ बनायेगा |”*
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक की प्रत्येक शाखा में स्वयं, अपने परिवार, अपने आस-पास, अपने मोहल्ले, अपने गांव, अपने शहर, अपने राज्य व अपने देश को स्वच्छ रखने हेतु शपथ ली जा रही हैं. इसमें न केवल स्टॉफ अपितु आमजनता को भी जागरूक किया जा रहा हैं, ताकि सारे वातावरण स्वस्छ को बनाया जा सके. इस शुभ कार्य हेतु सर्वप्रथम अपने से ही शुरुवात की जा रही हैं. आज एल देवांगन, डी के श्रीवास्तव, निर्मलकर, रमाकांत केवर्त, श्रीमति अर्चना त्रिपाठी, श्रीमति रौशनी श्रीवास्तव, सुश्री विभा शिंकू, संतोष भोई, नरेंद्र भास्कर सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्राहकगण उपस्थित थे. ललित ने बताया कि आज से पंजाब बैंक की प्रत्येक शाखा में प्रारम्भ स्वछता पखवाड़े में बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं, स्टॉफ व जनता को सफाई हेतु प्रेरित किया जायेगा।