बिलासपुर । मुंगेली उपजेल के एक विचाराधीन कैदी की आज सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय श्रवण कुमार पिता नरेंद्र कुमार मुंगेली क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं परिजन जेल प्रशासन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा इसकी जांच कराने की मांग की है। शव का अंत्यपरीक्षण मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गठित बोर्ड द्वारा करा परिजन को सौंप दिया गया।
जेल प्रशासन के अनुसार श्रवण पिछले कई दिनों से मुंगेली उपजेल में विचारधीन बंदी के रूप में बंद था । जेल प्रशासन के अनुसार पेट दर्द की शिकायत पर श्रवण को सिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे आज मृत घोषित कर दिया । जेल प्रशासन के अनुसार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को सौंप दिया गया। वहीं परिजन की माने तो जेल प्रशासन की लापरवाही सेश्रवण की मौत हुई है। अगर समय पर बेहतर इलाज कराया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। परिजन घटना की जांच की मांग भी एसडीएम से किए हैं।