बिलासपुर/बिना किसी पूर्व सूचना के दशकों पुराने मकानों को तोड़कर शासकीय कार्य शुरू किये जाने का विरोध शुरू हो चुका है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतराई समेत कई ग्राम के लोगों ने बिलासपुर कलेकटर से शिकायत कर उचित कारवाही की मांग की है।
जिले की बेलतरा विधानसभा के ग्राम मोहतराई, कोष्टापारा, मदनपुर, गतौरी, भरनी और सेंदरी के लोग पिछले पांच दशक से इलाके में निवास कर रहें हैं। इन इलाकों में सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है जिसके चलते सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीणों के मकान, दूकान तोड़े जा रहें हैं। ग्रामीणों का शिकायत के माध्यम से कहना है की संविधान द्वारा पुनर्वास निति 2013 का पालन किया जाये और उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए। ग्रामीणों का स्पस्ट आरोप है की शासकीय कार्य के लिए दशकों पुराने मकान,दूकान तोड़ने से पहले उन्हें कोई भी सुचना या फिर नोटिस जारी नहीं की गई जिसके चलते कइयों परिवार एकाएक खानाबदोश की जिंदगी जीने को विवश हो गए। कलेक्टर से शिकायत के जरिये ग्रामीणों ने अपने हितों की रक्षा की मांग की है।