
बिलासपुर / पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बेमेतरा निवासी बीरबाल यादव की लाश पांच दिसम्बर को सकरी स्थित शराब दुकान के पास में पड़ी मिली तो लोगों को यह खुदकुशी का मामला लगा, लेकिन पुलिस ने जब शव का पंचनामा किया तो सिर पर चोट के निशान मिले, इसी आधार पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।


24 घंटे की जांच पड़ताल के बाद आखिरकार मामले की असलियत पुलिस के हाथों में आ ही गई और जो सामने आया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। गांव का ही दोस्त ने पहले युवक को जमकर शराब पिलाई और फिर लोहे की राड से उसके सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया, मौत सामान्य लगे इसलिए लाश को खेत में फेंक दिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक बीरबाल यादव देवरीकला थाना तखतपुर में निजी डेयरी संचालक के यहां काम करता था और गाँव के दोस्त बलदाऊ साहू (आरोपी )की पत्नी से उसकेअवैध संबंध था इस बात को लेकर बलदाऊ और उसकी पत्नी की कई बार तू-तू-मैं-मैं भी हो चुकी थी, बार-बार के झगड़े से बलदाऊ तंग आ गया और उसने अपने साथी को रास्ते से हटाने का ठान लिया, आरोपी ने घटना को बेहतर तरीके से अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, ऐसा एक भी सबूत मौके से बरामद नहीं हुआ जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम मृतक की पहचान हुई और आरोपी की पोल खोल कर रख दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है।