रायपुर: कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी हमेशा 65 सीट जीतने की बात करती है, लेकिन बीजेपी को ये बताना चाहिए कि वो कौन सी 25 सीटें हैं, जो वो हारने जा रही है। पुनिया ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर भी अब कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
उनके नेता कांग्रेस से डर गए हैं, इसलिए बार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। आपको बता दें की 18 जनवरी को घरघोड़ा से लेकर नंदेली तक पदयात्रा का शुभारंभ करने से पहले महासमुंद में जनअधिकार सभा में भाग लेने के लिए पुनिया आज रायपुर पहुंचे।