
बिलासपुर। वापस अपने गांव लौट रहे अधेड़ को तेजरफ्तार ट्रेलर चालक ने ठोकर मार दी। ट्रेलर की ठोकर से अधेड़ को अंदरूनी चोट आई है। फिलहाल मामला थाने में दर्ज है। ग्राम लखराम निवासी नंदकुमार पिता नारायण गुप्ता 60 वर्ष बुधवार की शाम 7:00 बजे जब दर्रीपारा के रास्ते जा रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार ट्रेलर सीजी 10-एस-0423 के चालक ने टक्कर मार दी। ठोकर लगने से नंदकुमार को अंदरूनी चोट व शरीर के बाहरी हिस्से पर खरोच आई है। प्राथमिक चिकित्सा कराने के पश्चात नंदकुमार ने थानें पहुंचकर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
वहीं रतनपुर रोड में ही मोटरसाइकिल सीजी-10-1973 के चालक को पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट करने पर पकड़कर कार्यवाही की है। दोनों मामलों में रतनपुर पुलिस ने धारा 289, 327, 427 एवं 279 व 337 की कार्यवाही की है।