कांग्रेस नेता शैलेश के तीखे बोल!…नहीं चलेगा मंत्री का फार्मूला, शहर की जनता शिकायत नहीं अब कार्रवाई के मूड में….
बिलासपुर. कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय एकबार फिर लोक सुराज अभियान को लेकर सरकार को घेरते दिखाई दे रहे हैं | इस अभियान को महज एक सरकारी ढकोसला बताते हुए कहा कि अब इस सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है, आवेदन लेकर भूल जाने वाली इस सरकार को अब लोग आवेदन देना तक पसंद नहीं कर रहे हैं | इसका अंदाजा लोक सुराज अभियान के आकड़ों से लगा सकते हैं |
श्री पाण्डेय ने बिलासपुर में अभियान कि पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि बिलासपुर के लोग भी मंत्री की जुमलेबाजी समझ चुके हैं | हर चुनाव के बाद पुरे चार साल तक हैरान-परेशान जनता को चुनाव से पहले चकाचक सड़क देने का फार्मूला जनता अच्छे से समझ चुकी है | अब जनता बदलाव का मुड़ बना चुकी है, अब जनता शिकायत करके समय ख़राब नहीं करना चाहती, बल्कि शहर की जनता पूरी तरह से कार्रवाई की मुड़ में हैं |
श्री पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर के लोग इससे पहले भी कई बार शिकायतें करके द्देख चुके हैं, जब उनकी शिकायतों का निराकरण ही नहीं होना, तो अब जनता आवेदन देना ही छोड़ दी | इसका अंदाजा लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है |
समस्याओं का केंद्र बन चुके बिलासपुर नगर निगम में लोक सुराज अभियान के दौरान सिर्फ 32 सौ ही आवेदन मिले, उसमें भी अधिकांश आवेदन आवास से संबंधित मांग है, वही जिले के ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो ग्रामीणों में सरकार के प्रति बहोत रोष है, ग्रामीणों को पेंशन से लेकर राशन तक की समम्स्या है, इसकी शिकायत भी ढेरों बार कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी | सरकार को कई बार आवेदन देकर परेशान ग्रामीण अब आवेदन देना में रूचि नहीं दिखा रहे हैं |
सरकार हर साल ऐसे सरकारी ढकोसला करके लोगों से आवेदन तो ले लेती है, लेकिन उनकी सुनवाई सालों तक नहीं होती | यही वजह है कि अब लोग ऐसे अभियान से ही मुँह मोड़ने लगे हैं |
पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश कि जनता हर चीज के लिए टैक्स देती है, सड़क, नाली, सफाई से लेकर स्ट्रीट लाइट तक के लिए जनता के जेब तो काटे जा रहे हैं, लेकिन बदले में जनता को कुछ नहीं मिल रहा है | बिलासपुर जिले समेत पुरे प्रदेश भर कि सड़के ख़राब है, स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई कि पोल खुल ही चुकी है | ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है | लोगों को पेंशन, राशन तक नहीं मिल पर रहा है | सरकारी सिस्टम से बेहाल जनता अब चुनाव में जवाब देने को पूरी तरह से तैयार खड़ी है |