रायपुर. बीजेपी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने भू राजस्व संहिता विधेयक मामले पर कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया. समाज की ओर से इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी. जिसे हमने सरकार के संज्ञान में लाया. आदिवासी समाज की मंशा के अनुरुप विधेयक को स्थगित करने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि जिस विधेयक को फिलहाल वापस लिया गया है उसे आगे देखेंगे. उन्होंने तीन तलाक कानून का हवाला दिया जो राज्यसभा में अटका है लेकिन सरकार की मंशा इसे पास कराने की है.
दरअसल, नेताम के साथ बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं ने इस मसले पर रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने इस बिल पर सरकार का पक्ष रखा. इसमें सांसद विक्रम उसेंडी और मंतूराम पंवार सहित सिद्धनाथ पैकरा भी उपस्थित रहे. चर्चा के दौरान नेताम ने बताया कि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी. इसके बाद हमने सीएम से आग्रह किया था कि अभी समाज तैयार नहीं है.