
बिलासपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर ने सीएमडी चौक स्थित आईएमए भवन में मंगलवार को आगामी वर्ष की कार्यकारिणी घोषित की। इसमें आईएमए के अध्यक्ष डॉ.के.के जायसवाल व उपाध्यक्ष डॉ.प्रमोद महाजन, डॉ.संदीप तिवारी, डॉ.अमित सोनी बने। सचिव का पदभार डॉ.प्रमोद जायसवाल व सचिव डॉ.प्रदीप वर्मा डॉ.संतोष गेमनानी बनाए गए। कोषाध्यक्ष का दायित्व डॉ.आलोक सुल्तानिया संभालेंगे। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ.आरती पांडे, डॉ.रितेश कंसल, डॉ. सीएस उइके, डॉ.शिरीष मिश्रा, डॉ.रामकृष्ण कश्यप, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ.गोपेंद्र दीक्षित, डॉ.मनोज राठौर, डॉ. प्रणव अंधारे, डॉ.स्वाति खापर्डे बने। नई कार्यकारणी जनवरी 2018 में शपथ लेगी। संस्था ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी व उम्मीद जताई, आईएमए की नई कार्यकारिणी चिकित्सकों तथा आमजनों व मरीजों के हितों में संस्था की गरिमा के अनुकूल कार्य करेंगे।