बिलासपुर । नेहरू नगर के जब्बल गली में नाली निर्माण के दौरान बिजली चोरी करना ठेकेदार को महंगा पड़ गया। इस मामले में बिजली बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए जहां अवैध रूप से लगाए गए कनेक्शन को काटा, वहीं ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण बनाया गया । इसकी पुष्टि सीएसबीई के जाँच अधिकारी ने की है। उल्लेखनीय है कि नेहरू नगर के जब्बल गली में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। यहां काम कर रहा ठेकेदार गोल्डी टेंपरेरी मीटर न लगाकर बिजली खम्भे से बिजली उपभोक्तओं के घरों में जा रही लाइन से तार जोड़कर बिजली का प्रयोग कर रहा था। इस मुद्दे को न्यूज़ हब इनसाइट ने 21 नवंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद बिजली बोर्ड की टीम ने हरकत में आते हुए आज मौके पर पहुंचकर बिजली तार को कब्जे में लिया, वहीं ठेकेदार के खिलाफ मामला बनाया गया ।
जाँच अधिकारी ने बताया कि बिजली का अवैध रूप से प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही करेगा । वहीं भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर बिजली बोर्ड की पैनी नजर है।