बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के सभी पांच संभाग मुख्यालयों में फायर स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा चालू वर्ष 2017-18 के बजट में दी गयी है। इनके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है। फायर स्टेशन का निर्माण संभाग मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर तथा दुर्ग में किया जाएगा।