
रायपुर। 12 नवंबर को प्रथम चरण की 18 सीटों में मतदान समाप्त होने के पश्चात, कल दूसरे चरण का मतदान 72 सीटों में हुआ। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलाकर आंकड़ा 76% मतदान का रहा है। ग्रामीण इलाकों में कई सीटों में 75 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। जबकि शहरी क्षेत्रों में लोगों का रुझान मतदान के प्रति कम दिखा। द्वितीय चरण में 72 विधानसभाओं में 1,54,00, 596 कुल मतदाता हैं, जिनमें 77,53,337 पुरुष मतदाता एवं 76,46,382 महिला मतदाता और 877 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
इनमें कोरिया व सूरजपुर की 6 विधानसभाओं में 74% वोटिंग हुई। बलराम व सरगुजा की 5 विधानसभाओं में 64% एवंम् जशपुर, रायगढ़ में 71% व 73.63% फीसदी मतदान हुआ। कोरबा की चार व बिलासपुर की सात विधानसभा सीटों में 63% व 60.61% प्रतिशत मतदान हुआ। मुंगेली की तीन एवं जांजगीर-चाम्पा की तीन विधायक सीटों पर 64.20% व 71.34% और महासमुंद की चार व बलौदाबाजार की चार सीटों में 69.80% और 74% प्रतिशत मतदाता हुए हैं। रायपुर गरियाबंद व धमतरी मिलाकर कुल प्रतिशत 79% है। जबकि बालोद दुर्ग बेमेतरा में कुल 59% मतदान हुए हैं। अगर बात करें बिलासपुर की तो यहां शत प्रतिशत मतदान का अभियान कोई काम नहीं आया। यहां 66.67 फ़ीसदी मतदान हुए जो वर्ष 2013 में हुए मतदान से 7% कम हैं। अब 11 को होगा 76 सीटों में प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला।