
रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दिनों राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया और महानदी भवन का घेराव कर सरकार से मांगे पूरी करने की मांग की है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री रोहित तिवारी ने राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है की राज्य सरकार लिपिक वेतनमान सुधार करें साथ ही चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान का लाभ दे। संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है की लिपिक महापंचायत के जरिये राज्य सरकार का ध्यान विगत एक वर्ष से आकृष्ट कराया जा रहा है लेकिन सरकार लिपिक संघ की मांगों को नज़रअंदाज करती जा रही है।
संघ के पदाधिकारी और बिलासपुर जिले के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की पिछले एक साल में कई बार सरकार से पत्राचार भी किया गया मगर सकारात्मक परिणाम ना निकलता देख लिपिक आक्रोशित हो गए लिहाजा १२ जनवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी के फैसले के मुताबिक राजधानी रायपुर में महानदी भवन [मंत्रालय] का घेराव किया गया जिसमें संचालनालय इंद्रावती भवन के लिपिक भी शामिल हुए। नाराज लिपिकों ने सरकार के समक्ष अपनी मंशा स्पस्ट कर दी है, इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लिपिक शामिल हुए।