
बिलासपुर. जिले के सीपत, पंधी में पदस्थ शिक्षाकर्मी और शिक्षाकर्मी आंदोलन के नेता संजय शर्मा का बर्खास्तगी आदेश आज वापस ले लिया गया है. करीब डेढ़ महीने पूर्व प्रदेश में शिक्षाकर्मियों द्वारा संविलियन सहित अनेक मांगों को लेकर महीने भर तक आंदोलन किया गया था. इस संबंध में प्रदेश सरकार के सख्त रवैये के बाद अनेक शिक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया था. बाद में शिक्षाकर्मियों का आंदोलन समाप्त होने के बाद, राज्य सरकार से समझौते के तहत सभी शिक्षाकर्मियों का निलंबन समाप्त कर दिया गया था, लेकिन बिलासपुर जिले के सीपत के ग्राम पंधी में पदस्थ शिक्षाकर्मी आंदोलन के नेता संजय शर्मा का बर्खास्तगी आदेश सरकार की तरफ से वापस नहीं लिया जा रहा था.