बिलासपुर/ सरकंडा क्षेत्र में चंद्रमौली महिला शिव शक्ति समिति की महिलाओं ने घर के बेलन छोड़ पकड़ा क्रिकेट का बल्ला और महिला अधिकारियों के साथ क्रिकेट का पूरा मैच खेला और विजेता भी बनी । इस खेल में सभी उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस खेल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बूलकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा व बिलासा शक्ति टीम की महिलाओं ने भी बेहरीन खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, शलभ सिन्हा , नवीनशंकर चौबे भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन के दौरान महिलाओं मे ख़ासा उत्साह देखने को मिला क्षेत्र के सभी नागरिकों ने पुलिस के कार्यों की सराहना की /पुलिस की ओर से भी सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया।