
बिलासपुर। जोगी पार्टी से बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी बृजेश साहू ने आज जनसंपर्क विनोबा नगर और मन्नू चौक में जारी रखा। बृजेश ने यहां के निवासियों से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बृजेश ने लोगों को पार्टी के घोषणा पत्र एवं हल चलाता किसान के चुनाव चिन्ह से अवगत कराया और कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व में जनसहभागिता से एक आदर्श सरकार की स्थापना होगी। जो जनता के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करेगी। बृजेश ने कहा कि स्थानीय नेतृत्व की उदासीनता की वजह से जनता को समस्याओं को सामना करना पड़ा है, जनसंपर्क के दौरान जनता ने ये बातें हमसे साझा की है।
इस मौके पर बृजेश ने सरकार बनने के बाद सभी समस्याओं को सुलझा ने और जन सुविधाओं में सुव्यवस्थित विस्तार करने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क यात्रा के दौरान बृजेश साहू का पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ज्यादातर घरों की महिलाओं ने बृजेश की आरती उतारी और तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया। जनसंपर्क में जागेश्वरी साहू, विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता यादव, मारग्रेट बेंजामिन, पूर्णिमा यादव, कुंती उईके, शुशीला खजुरिया, विजय दुबे, हेमेश साहू, करण मधुकर, प्रदीप साहू, नवीन साहू आदि उपस्थित थे।