रोजगार गारंटी की मजदूरी नहीं मिलने से ग्रामीण आहत

बिलासपुर /छत्तीसगढ़ सरकार हर हाथ को काम देने का भरोसा दिलाती है, काम भी रोजगार गारंटी के जरिये देती है मगर मजदूर अपने मेहनताने की रकम महीनों नहीं मिलने के बाद जिले के अफसरों की चौखट पर माथा टेकने पहुँचते हैं।
कलेक्टर को ग्राम गड़ाई तहसील मस्तूरी के मजदूरों ने शिकायत की है की उन्हें रोजगार गारंटी योजना के जरिये काम तो मिला मगर मजदूरी का भुगतान आज तलक यानी तीन बरस बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। शिकायतकर्ताओं ने बताया है की ३ साल पहले ग्राम दगौरी और पैठू में तालाब गहरीकरण का काम कराया गया। भुगतान में कहाँ गड़बड़ी हुई इस आरोप-प्रत्यारोप से दूर श्रमिकों ने जिले के कलेक्टर से शिकायत पत्र के जरिये दो टूक कहा है की उन्हें मजदूरी का भुगतान करवाने में सह्रदयता दिखाएँ।