
बिलासपुर/कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 13 के लोगों ने पानी जैसी मूलभूत जरूरत के मुहैया नहीं होने की शिकायत की है। शहरी क्षेत्र से लगे इस इलाके के यादव मोहल्ले में पानी की किल्ल्त आम समस्या बन गई है। कई बार जिले के अफसरों के अलावा इलाके के नेताओं से शिक़ायत की गई मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।
इसे विडंबना ही कहेंगे की एक ओर राज्य सरकार लोक सूरज के जरिये लोगों की समस्याओं को जानकार उन्हें सुलझाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिले के कलेक्टर को जनदर्शन के जरिये ये बताया जा रहा है की शहरी क्षेत्र से लगे सिरगिट्टी इलाके में पानी की किल्ल्त आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है। सिरगिट्टी यादव मोहल्ले के लोगों ने कलेकटर पि दयानन्द को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है नगर पंचायत के अधिकारीयों से पांच जनवरी को पानी की समस्या को लेकर पत्र लिखकर अवगत कराया गया मगर दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई कारवाही होती नहीं दिखाई पड़ती। चूँकि कुछ ही महीने बाद गर्मी की शुरुवात हो जाएगी ऐसे में अभी से कोई माकूल इंतज़ामात नहीं किये गए तो आने वाले दनो में पानी को लेकर हाहाकार मच सकता है।