करगी रोड कोटा के लोगों की कलेक्टर से मांग

बिलासपुर/जिले के करगी रोड कोटा के वाशिंदों ने कलेकटर पी. दयानन्द को एक ज्ञापन के माध्यम से बताया है की ओमेक्स मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा नगर पंचायत कोटा में अवैध तरीके से कोयले का भंडारण किया जा रहा है साथ ही क्रेशर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है जिसे तत्काल बंद कराया जाए।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम करगी रोड कोटा के ग्रामीणों ने ओमेक्स मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ढिमरापुर चौक रायगढ़ को क्रेशर प्लांट खोलने की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग एक ज्ञापन के जरिये की है। साथ ही कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया गया है की उक्त कम्पनी इलाके में अवैध कोयले का भंडारण भी कर रही है। ज्ञापन में क्रेशर प्लांट ना खोले जाने के कारणों का भी हवाला दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया की जिस जगह पर ओमेक्स मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा क्रेशर प्लांट खोला जाना है वहां आस-पास रहवासी इलाका है, शासकीय- गैर शासकीय स्कूल है। इसके अलावा एफसीआई गोदाम है। चूँकि सभी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ आबादी क्षेत्र है इस कारण प्लांट खुलने से आम जिंदगी बेहाल हो सकती है।