
रायपुर/ कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कल से एकबार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर नजर आएंगे | कल यानि 16 जनवरी को वे महासमुंद के दौरे पर रहेंगे, 17 जनवरी को भाटापारा और फिर 18 जनवरी को घरघोड़ा में कार्यक्रम में शामिल होंगे | इस दौरान 18 से 22 जनवरी तक घरघोड़ा से नंदेली तक कां ग्रेस की पदयात्रा की शुरूआत भी करेंगे |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ से जारी शेडूल के अनुसार के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 16 जनवरी को सुबह 10.20 बजे नई दिल्ली से इंडिगों की नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे | जिसके बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया और रामदयाल उईके सुबह 11 बजे रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे । दोपहर 12 बजे महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय जन अधिकार जनसभा में भाग लेंगे । शाम 6 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होगे । 17 जनवरी बुधवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर से भाटापारा के लिये रवाना होंगे । दोपहर 12.30 बजे भाटापारा में आयोजित जिला स्तरीय जन अधिकार जनसभा में भाग लेंगे। शाम 05.00 बजे भाटापारा से रायगढ़ के लिये रवाना होगे।
18 जनवरी गुरूवार को रायगढ़ से घरघोड़ा के लिये रवाना होगे। सुबह 11.30 बजे घरघोड़ा से नंदेली तक जन अधिकार पदयात्रा की शुरूआत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 01.30 बजे घरघोड़ा से रायगढ़ के लिये रवाना होगे। दोपहर 02.53 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिये रवाना होगे तथा रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे ।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार डहरिया और रामदयाल उईके समेत कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, छाया वर्मा, अमितेश शुक्ल, मो. अकबर समेत तमाम बड़े नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 19 जनवरी 2018 शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे इंडिगों की नियमित विमान द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।