नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा लगाए गए आरोपों से उपजे विवाद को सुलझाने के प्रयास तेज करते हुए बार कांउसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज न्यायूमूर्ति जे चेलमेश्वर से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल नाराज चल रहे सभी चारों न्यायाधीशों से बारी-बारी से मुलाकात करेेगा और सुलह के रास्ते तलाशेगा। बाद में मुख्य न्यायाधीश से भी मुलाकात की जाएगी।
न्यायमूर्ति मनन मिश्रा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने सुलह की कोशिशों के तहत आज सबसे पहले वरिष्ठतम न्यायधीश न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सभी न्यायाधीशों से मिलने के बाद सुलह के प्रयासों का जो भी नतीजा निकलेगा उसके बारे में प्रेस को पूरी जानकारी दी जाएगी।