बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में जातिगत षडयंत्र का आरोप लगाया है। अपने बयान में आशीष सिंह ने कहा है कि तखतपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए 26 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा है। इनमें से 10 अनुसूचित जाति के प्रत्याशी हैं। जिनमें से एक प्रत्याशी साधेलाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए फार्म भरा है। आशीष ने आगे बताया कि साधेलाल भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता व पार्टी के संयोजक हैं। उनका निर्दलीय चुनाव फॉर्म भरना संयंत्र की ओर इशारा करता है।
सोनगंगा, सराकांपा, महुआकांपा में बूथ स्तर की साजिश रची जा रही है। जानबूझकर अनुसूचित जाति के 6 प्रत्याशियों को खड़ा किया गया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से ऐसा षड्यंत्र कर रही है। भाजपा जानती है कि अनुसूचित जाति के ज्यादातर मतदाता कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने जाते हैं। उन्हें बांटने षडयंत्र की राजनीति भारतीय जनता पार्टी तखतपुर विधानसभा के चुनाव में कर रही है। बता दें कि वर्तमान में आशीष सिंह ठाकुर की पत्नी रश्मि सिंह को कांग्रेस ने तखतपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।