रायपुर /मरवाही विधायक अमित जोगी ने मुख्यमंत्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे को केवल एक और विदेशी सैर कहते हुए उनके पूर्व के विदेशी दौरों पर सवाल खड़े किये और कहा कि चौदह वर्षों से चल रहे इन विदेशी दौरों का नतीजा शुन्य रहा है। अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हो आये अमेरिका, चीन और जापान और छत्तीसगढ़ में लगाई केवल सपनों की दूकान। जोगी ने कहा कि बाबा सपने दिखाकर विदेश जाते हैं और खाली पोटली लेकर वापस आ जाते हैं। न तो छत्तीसगढ़ में पिछले चौदह वर्षों में कोई विदेशी पूंजी निवेश हुआ और न ही किसी मल्टीनेशनल कंपनी ने अपना कारोबार छत्तीसगढ़ में शुरू किया।
जोगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विदेशी सैर सपाटे और इन्वेस्टर्स समीट का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में 20 लाख बेरोजगार युवा दर दर भटकने को मजबूर है। जोगी ने सरकार से मांग की है कि वो मुख्यमंत्री और अधिकारियों के चौदह वर्षों के विदेशी दौरों के नतीजों पर एक श्वेत पत्र जारी करे और उसे वेबसाइट पर पब्लिश करे ताकि प्रदेश की जनता जान सके कि आखिर जनता के पैसों पर हुए इन विदेशी सैर सपाटों में हुआ क्या और छत्तीसगढ़ को क्या मिला।